वादा कर नौकरियों से मुकरा अल्ट्राटैक सीमेंट

जयस ने खोला मोर्चा, नौजवान उतरेंगे सड़कों पर, करेंगे बड़ा आंदोलन

416

सरकारी सुविधाएं लेते हुए यह उसका वायदा भी था और नैतिकता भी, लेकिन अल्ट्राटैक सीमेंट ने क्षेत्र के युवाओं को न रोजगार के लायक माना और न ही गरीब मजदूरों को दिहाड़ी मजदूरी ही उपलब्ध कराई है। कंपनी की वादाखिलाफी के खिलाफ क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन खड़ा होने की तैयारी में है। इसकी अगुवाई आदिवासियों के अधिकारों के लडऩे वाली सियासी पार्टी जयस ने करने का ऐलान किया है।


विश्व आदिवासी दिवस पर राजधानी से दूर बसे आदिवासी अंचल मनावर और इसके आसपास के इलाकों में कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किए जा रहे आयोजन में सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा क्षेत्र में स्थिति सीमेंट कंपनियों की वादाखिलाफी को लेकर है। आदिवासियों का कहना है कि दसों तरह के वायदे कर सरकार से कई सुविधाएं हासिल करने वाली अल्ट्राटैक सीमेंट फैक्ट्री ने लोगों को न मजदूरी के साधन मुहैया कराए हैं और न ही समाज के पढ़े-लिखे लोगों के लिए छोटी नौकरियों के इंतजाम किए हैं।

उनका मानना है कि बड़े औद्योगित घराने से जुड़े इस प्लांट में कार्पोरेट कामों के लिए उच्च शिक्षित और प्रशिक्षित लोगों की मौजूदगी है, लेकिन छोटी नौकरियों और मजदूरी के लिए क्षेत्र की अवाम को मौका दिया जाना चाहिए था। शासन-प्रशासन ने आदिवासियों के उत्थान और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही इन फैक्ट्रियों को आदिवासी अंचल में सुविधाएं मुहैया कराई हैं। विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में जयस के प्रदेशाध्यक्ष लाल सिंह बर्मन ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र की धरती पर अपनी मनमर्जी की फसल काट रहे अल्ट्राटैक की मनमानियों के खिलाफ अब मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सीमेंट फैक्ट्री की वजह से अंसतुलित होते पर्यावरण, क्षेत्र की गिरती आयु और तेजी से बढ़ती बीमारियों के बाद भी यहां के आदिवासियों को मजदूरी करने के लिए पलायन का सहारा लेना पड़ रहा है। बर्मन ने कहा कि जल्दी ही अल्ट्राटैक सीमेंट के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पुकार प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश के मुख्यालय दिल्ली तक पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर देवा भाबर, आजाद चौहान, सतपाल सिंह सिंह भंवर, संतोष मंडलोई, अजय अखाड़े, गलसिंह, मांगीलाल पिपलिया, कुंदन पिपलिया, राहुल चौहान, विकास दाबड़, डोंगर चौहान, कैलाश डोंडवे, मंशाराम, केशव वास्केट, सुनील भवेल आदि भी मौजूद थे।

 

ख़ान आशू,भोपाल ब्यूरो

Adv from Sponsors