विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को COVID-19 के मद्देनजर परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर से पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाय।
किन्हीं वजहों से 12वीं के किसी बोर्ड का रिजल्ट देरी से आता है तो नया सेशन 18 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है।
4 पॉइंट में समझिए पूरी गाइडलाइन
1. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले छात्रों से यूनिवर्सिटी कैंसिलेशन फीस नहीं ले सकेगी।
2. 31 दिसंबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले छात्र से अधिकतम 1 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिए जा सकते हैं।
3. सेशन ऑनलाइन चलेगा या ऑफलाइन, इसका फैसला UGC ने राज्यों पर ही छोड़ दिया है।
4. एकेडमिक कैलेंडर और गाइडलाइंस NICTE, NCTE, BCI, NMC, DCI, NIC, PCI और आयुष जैसी एजुकेशनल बॉडी से सलाह के बाद जारी की गई हैं।