नई दिल्ली : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल पाक ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की एलओसी पर एक बार फिर से सीज फायर उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर राकेट दागे हैं जिसमें दो जवान शहीद हो गये हैं.
इस हमले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर आज रॉकेट दागे जिसमें सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। इसके अलावा एक और जवान घायल है।
भारतीय चौन्कियों पर पकिस्तान की तरफ से यह हमला सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और सेना का एक जेओसी जख्मी हो गया था।
जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई।
इस हमले में एक हेड कांस्टेबल और जेसीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जब पाक की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था तब भारतीय जवानों की तरफ से भी जवाबी कारवाई करते हुए जमकर फायरिंग की गयी है.
यह पहला मौका नहीं है जब पकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन किया गया हो. इससे पहले भी पाक की तरफ से अप्रैल के महीने में साथ बार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा चुका है. ऐसे हमले ना हों इसके लिए पाकिस्तान को समय समय पर चेतावनी भी दी जाती रही है इसके बावजूद पाक अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सीज फायर का उल्लंघन करता रहता है जिसमें आए दिन भारतीय जवान शहीद हो जाते हैं.
इन हमलों के ऊपर अब केंद्र सरकार क्या कदम उठाती है ये जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन पाक को करार जवाब देने के लिए भारतीय जवानों ने पहले से ही कमर कस राखी है बस ज़रुरत है तो सिर्फ आदेश मिलने की.