नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश में दो जगहों पर भीषण सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें पहला हादसा सीतापुर में हुआ है जबकि दूसरा हादसा बिजनौर में हुआ है.
इन हादसों की शुरुवात बिजनौर से हुए जहां तड़के सुबह 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब लखीमपुर खीरी का एक परिवार हरिद्वार से इनोवा कार से वापस घर लौट रहा था तभी इनोवा कार धामपुर क्षेत्र के गांव सुहागपुर के निकट सामने से आ रही बस से टकरा गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
जानकारी के मुताबिक़ जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बारिश हो रही थी. जानकारी के अनुसार कपूरथला निवासी रोहित टंडन इनोवा कार से परिवार के साथ हरिद्वार गए थे। जहां से वह गुरुवार सुबह वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी कार गुरुवार सुबह करीब 6 बजे देहरादून-नैनीताल हाईवे पर धामपुर थानाक्षेत्र के गांव सुहागपुर से आगे निकली तो सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस कालागढ़ से दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद से इस बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार है।
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकालकर धामपुर सीएचसी पहुंचाया।
वहीँ दूसरा हादसा लहरपुर के कंजा नेवादा गांव के करीब हुआ है। एक मुस्लिम परिवार बोलेरो पर सवार सुबह करीब 5 बजे बिसवां-लहरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.