कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ही दिन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, करीबियों और पत्रकारों को ट्विटर पर अनफॉलो कर हलचल मचा दी है।

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल ने मंगलवार को अपने ही संसदीय कार्यालय के कुछ लोगों और दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकारों को भी अनफॉलो कर दिया। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि यह राहुल के अकाउंट का रिफ्रेशमेंट है। वे जल्द ही नई रणनीति के साथ लौटेंगे।

राहुल गांधी ने अपने प्रमुख साथी केबी बायजू, निखिल और निवेदिता अल्वा, कौशल विद्यार्थी के साथ अलंकार सवाई को अनफॉलो किया है। इसी के साथ उन्होंने 281 लोगों को फॉलो भी किया। शाम को यह संख्या घटकर 228 और बुधवार सुबह तक 219 रह गई थी।

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी का अकाउंट रिफ्रेश किया जा रहा है। इसी के तहत यह एक एक्सरसाइज है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल की यह भविष्य की नई रणनीति के तहत एक कार्रवाई है। कोरोना के दौर में राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर काफी आक्रामक रवैया अपनाया है।

राहुल ने भले ही कई नेताओं को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में कई बड़े नेता शामिल हैं।

Adv from Sponsors