कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ME Too अभियान पर कहा कि हमें महिलाओं से सम्मान और इज्जत के साथ बर्ताव करना चहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि हम अपने समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी अवाज बुलंद करे.
मालूम हो कि महिलाओं ने ME Too अभियान की शुरुआत की है. बता दें कि इस ME Too अभियान के कारण विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर भी सवालियां निशानें में आ चुके है.
मालूम हो कि इस समय वे विदेश में है, वे रविवार को स्वदेश लौटेंगे, एम जे अकबर पर अभी तक 5 महिला पत्रकारों ने यौन दुराचार का आरोप लगाया है, जिसके कारण विपक्षी पार्टियां अब बीजेपी पर निशाना साध रही है.
एसे में राहुल गांधी का बयान भी आया है जिसमें उन्होंने ME too अभियान को हमारे समाज में बदलाव लाने का एक अच्छा तरीका बताया है. इसके साथ ही महिलाओं के आगे आने को लेकर उनकी तारीफ की है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के माध्यम से इस बात पर भी जोर दिया है कि महिलाओं को चहिए की वो अपनी अवाज़ और अपनी सच्चाई को और बुलंद करे.