उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए एक ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा एक रेलवे क्रॉसिंग पर तब हुआ, जब ये लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे. दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम कराने के साथ हादसे की जांच शुरू कर दी गई.
बताया जा रहा है कि हादसा रविवार रात करीब 8:45 बजे हापुड़ नगर के गांधी फाटक के पास हुआ. सात युवक पटरियों के किनारे चल रहे थे, उसी दौरान वे दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में आ गए. 6 युवकों की कटकर मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में सर्वोदय नगर के विजय व आकाश व सद्दीकपुरा के सलीम, समीर, अजय व आरिफ शामिल हैं, वहीं घायल युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि शायद सभी युवक कानों में ईयरफोन लगाकर या तो गाने सुन रहे थे या फिर बात कर रहे थे. हालांकि अभी हादसों के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि अभी तक की गई जांच में ऐसी बात सामने नहीं आई है कि वे युवक कानों में ईयरफोन लगाए हुए थे. बताया जा रहा है कि ये सभी युवक रंगाई पुताई का काम करते थे. वे ठेका पर काम करने के लिए गाजियाबाद से हैदराबाद जाने वाले थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण पटरियों के रास्ते ही घर लौट रहे थे.