73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले से देशवाशियों को संबोधित किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. आज अपने संबोधन में पीएम ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक, अर्थव्यवस्था, सेना और देश की बढ़ती जनसंख्या पर बात की. तो चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें :-
-अनुच्छेद 370 का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नई सरकार को 10 हफ्ते भी नहीं हुए, 10 हफ्ते के अंदर 370, 35A का हटना सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा करने में अहम कदम है.’
-कांग्रेस का नाम लिए बगैर पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 के पक्ष में कुछ लोग बोलते हैं, उसकी वकालत करते हैं, उनसे देश पूछ रहा है कि अगर यह अनुच्छेद इतना जरूरी था, उसी से भाग्य बदलने वाला था तो 70 सालों से बहुमत होने के बावजूद इसे स्थायी क्यों नहीं किया.’
-पानी की कमी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पीने का पानी नहीं है, माता बहनों को किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जीवन का बड़ा हिस्सा पानी में खप जाता है, इसको बदलने की योजना बनाई जा रही है. जल जीवन मिशन पर काम करेंगे.
-देश की लगातार बढ़ती जनसंख्या पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे यहां बेतहाशा जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, यह जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है. यह बात माननी होगी कि देश में एक जागरूक वर्ग है, जो इस बात को भली भांति समझता है। वह अपने घर में शिशु को जन्म देने से पहले भली भांति सोचता है कि मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगा.’
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद देश के लिए खतरा है। यह दीमक की तरह देश में घुस गया है. इसे निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह बीमारी अंदर तक है और गहरी है. इसके लिए कई बार कोशिश करनी होगी, यह एक बार में खत्म होनेवाली चीज नहीं है.’
-देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज देश में 21वीं सदी की आवश्यकता के मुताबिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है. देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया गया है. पहले लोग पूछते थे कि पक्की सड़क कब आएगी, आज कोई मिलता है तो कहता है, फोर लेन रोड बनेगा या फिर 6 लेन वाला. सिर्फ पक्की सड़क तक वह सीमित नहीं है. अब लोग ट्रेन के बारे में नहीं बल्कि वंदे भारत ट्रेन के बारे में पूछते हैं.’
-भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कई लोगों को मुश्किल लग सकती है, मानता हूं चुनौती बड़ी है लेकिन सोचेंगे नहीं तो देश कैसे चलेगा, हम आगे कैसे बढ़ेंगे. हमारा सपना बड़ा होना चाहिए. आजादी के 70 सालों में देश 2 ट्रिलियन इकनॉमी तक पहुंचा.फिर 2014 से 19 तक हम लोग 2 से 3 ट्रिलियन तक पहुंच गए.’
-प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए उन्हें आतंकवाद से पीड़ित बताया. पीएम ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, ‘बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका सब आतंकवाद से जूझ रहे हैं. हम जब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं तो इस पूरे भूभाग के लिए लड़ते हैं. चार दिन बाद अफगानिस्तान आजादी का जश्न मनाएगा. यह उसकी आजादी का 100वां साल है. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। कुछ लोगों ने सिर्फ भारत को ही नहीं, पड़ोस के देशों को आतंकवाद से तबाह करके रखा है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान आतंकवाद से जूझ रहा है. श्रीलंका में भी चर्च में निर्दोषों को मार दिया गया.’
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा है कि अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद बनाया जाएगा, जो जल, थल और वायु तीनों ही सेनाओं का चीफ होगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह ऐलान भारतीय सेना के इतिहास में एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के महत्व की बात करत हुए कहा, ‘साल 2014 में मैंने लाल किले से स्वच्छता पर जोर की बात कही. अब देश खुले में शौच से मुक्त हो रहा है. सभी ने इसके लिए जन आंदोलन किया. देश में अब सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होना चाहिए.चलिए 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत करें. उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकान के बाहर लिख दें कि हमसे प्लास्टिक की थैली की मांग न करें, कपड़े का थैला लेकर आएं. वर्ना वे खुद ही कपड़े का थैला बेचना शुरू कर दें.’इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चंद्रयान 2, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य तमाम जरूरी मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.