हर व्यक्ति दुनिया को देखना चाहता हैं. घूमना-फिरना चाहता हैं. यही वजह है कि पर्यटन एक सुनियोजित और सुगठित उद्योग के रूप में उभरा है. दुनिया भर से पर्यटक अगल अलग देशों में जाते हैं लेकिन हर जगह सुखद अनुभव हो ये जरूरी नहीं है. दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर्यटकों को आनंद की जगह तनाव का सामना करना पड़ता है. कुछ स्थान तो ऐसे हैं जो खतरनाक है, जहां न जाना ही बेहतर है. पर्यटकों पर होने वाले हिंसक वारदातों की कोई तथ्यात्मक शोध तो उपलब्ध नहीं है लेकिन अलग अलग देशों द्वारा जारी नोटिस के जरिए हम ये अनुमान लगा सकते हैं कि दुनिया में वो कौन से देश और स्थान हैं जो यात्रा के लिए बहुत जोखिम भरा है. हम आपको बताते हैं दुनिया दस ऐसे देश जहां पर्यटन के जाना मुसीबत को न्योता देना है.
मेडागास्कर, अफ्रिका : जनवरी 2009 के बाद से यह देश हिंसा की चपेट में है. भीषण भ्रष्टाचार की वजह से यहां के लोगों में सरकार के प्रति असंतोष है. नाराज लोग बाहर से आए पर्यटकों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं.