टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु चाइनीज ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। दूसरी सीड ताइ ने सिंधु को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-12 से हराया। पहले गेम में एक समय 4 अंकों की बढ़त रखने वाली सिंधु 18-21 से हार गईं। दोनों खिलाड़ी एक समय 18-18 की बराबरी पर थीं, लेकिन यहां से ताइ ने लगातार तीन अंक लेते हुए गेम को अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में ताइ ने एकतरफा अंदाज में हराया। सिंधु अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीन की जियाओ बिंग हे का मुकाबला करेंगी। यह मुकाबला रविवार को शाम 5 बजे से होगा।
सेमीफाइनल में सिंधु की हार के तीन अहम कारण रहे। वे नेट पर ताइ जू से कमजोर खेलीं। इसके अलावा लंबी रैली में ज्यादातर पॉइंट ताइ ने बनाए। सिंधु की लाइन कॉलिंग भी अच्छी नहीं रही। मैच में 7 बार ऐसा हुआ जब उन्होंने यह सोच कर ताइ के शॉट का जवाब नहीं दिया कि शटल बाहर जा रही है। लेकिन, शटल अंदर गिरी।
वहीं, तीरंदाजी में भारत की आखिरी उम्मीद माने जा रहे अतनु दास प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। स्टार बॉक्सर अमित पंघाल को अपने पहले ही मैच में युबेर्जेन रिवास के हाथों हार झेलनी पड़ी है और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है।
शूटिंग में अंजुम और तेजस्वनी ने भारतीय फैन्स को एकबार फिर निराश किया है। वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी 75 किग्रा कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मैच हारकर बाहर हो गई हैं। उन्हें चीन की ली कियान ने हराया।
एथलेटिक्स में कमलप्रीत कौर ने डिस्क्स थ्रो के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है