टोक्यो ओलिंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने पूल ए क्वॉलिफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल क्वॉलिफाइ कर लिया। हालांकि शिवपाल सिंह इसी स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए।

अपने पहले ओलिंपिक में भाग ले रहे नीरज ने फाइनल राउंड में स्थान बनाने के लिए कुछ ही वक्त लिया। फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था। ग्रुप ए में भाग लेने वाले नीरज ने बड़ी ही आसानी से इसे पार कर लिया। फिनलैंड के लैसी एतेलातेलो ने भी 84.50 मीटर भाला फेंककर सीधे फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।

23 वर्षीय भारतीय ने अपनी पहली कोशिश के बाद बाकी दो कोशिश नहीं की। वह एरिना से बाहर चले गए। दरअसल जैवलीन थ्रो में ऐथलीट को कुल तीन प्रयास मिलते हैं जिसमें से उसके सर्वश्रेष्ठ वैध प्रयास को गिना जाता है।

फाइनल की रेस से बाहर हुए शिवपाल
पुरुष जेवेलिन थ्रो स्पर्धा के ग्रुप बी में भारत के भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह क्वालीफाई नहीं कर सके। इसके साथ ही वह फाइनल की रेस से बाहर हो गए। उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया। जबकि उनका बेस्ट थ्रो पहले प्रयास में रहा था जब उन्होंने 76.40 मीटर दूर भाला फेंका।

सेमीफाइनल में पहुंचे रवि कुमार
भारतीय पहलवान रवि कुमार पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। रवि ने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से शिकस्त दी। उनकी इस जीत के साथ रेसलिंग में भारत को पदक जीतने की उम्मीद है।

अंशु मलिक हारीं
भारतीय पहलवान अंशु मलिक को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की इरिना कुराचिकिना ने 8-2 से शिकस्त दी। दुनिया की नंबर तीन महिला पहलवान इरिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली। जिसके चलते भारतीय पहलवान उबर नहीं पाईं।

दीपक पूनिया की सेमीफाइनल में एंट्री
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के लिए आज का दिन शानदार रहा है। पहले 57 किलो भार वर्ग में रवि कुमार ने सेमीफाइनल में जगह बनाई उसके बाद 86 किग्रा भार वर्ग में दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की।

 

Adv from Sponsors