बॉक्सर लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यानी भारत का बॉक्सिंग में मेडल पक्का हो गया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

वहीं नंबर 1 महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में शिकस्त दी।

लवलिना ओलिंपिक में मेडल पक्का करने वाली तीसरी मुक्केबाज बन गई हैं। विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक और एमसी मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। लवलिना इंडिविजुअल कैटेगरी में ओलिंपिक मेडल जीतने वालीं असम की पहली एथलीट हैं।

अब वर्ल्ड नंबर-1 की चुनौती
अगर लवलिना को फाइनल में जगह बनानी है तो अब वर्ल्ड नंबर-1 और 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको की मुश्किल चुनौती से पार पाना होगा। लवलिना खुद दुनिया की नंबर-3 मुक्केबाज हैं।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए जबरदस्त रहा। यदि मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Adv from Sponsors