मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर के संदर्भ में दाखिल की गई 48 पुनर्विचार याचिका को लेकर सुनवाई कर सकता है. बता दें कि बीते 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सभी आयुवर्ग की महिलाएं मंदिर प्रवेश कर सकती है.
इसके साथ ही फैसला देते हुए, पूर्व न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा था कि सभी उम्र कि महिलाओं का मंदिर में प्रवेश न करना लैंगिक असमानता के समान है. मालूम हो कि कोर्ट के इस फैसले के बाद केरल में काफी विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला था.
कोर्ट के फैसले के बाद जब मंदिर के कपाट खोले गए. तब मासिक उम्र वाली महिलाओँ ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश भी की, लेकिन अनवरत उनकी कोशिश नाकामयाब ठहरी.
हालांकि, बताया जा रहा है कि आज सुनवाई हो सकती है. बता दें कि इस मसले की सुनवाई जस्टिस आर एफ नरिमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस इंदू मल्होत्रा करेंगी.
इतना ही नहीं, प्रदेश सबरीमाल मंदिर को लेकर उपजे विवाद को लेकर राज्य सरकार ने कहा है कि सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक भी कर सकती है.