आज कर्नाटक में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होेने जा रहा है. राजनीतिक प्रक्षकों का मानना है कि ये उप चुनाव  2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी की सियासी फिजा मापने में कारगर साबित हो सकती है.

बता दें कि इसी साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन के सहारे अपनी सरकार राज्य में बनाने में सफल हुए थें. इस उप चुनाव में कुल 31 दावेदार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.

कर्नाटक उप चुनाव 

      • कर्नाटक के रामनगरम में मतदान केंद्र में सांप मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके चलते कुछ देर के लिए मतदान बाधित भी रहा.

 

  • जामखंडी में मतदान देने के लिए लोग कतार में लगे हुए है. लोगों का ठीक-ठाक हुजूम.

 

 

 

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी किया मतदान..

 

 

 

 

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बेटा शिमोगा से फीसदी चुनाव जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम बल्लोरी और जामखंडी में जीत दर्ज करेंगे.

 

 

 

 

  • कर्नाटक के दो लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु हो चुका है. मतदान को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किया गया है.

 

 

 

 

मालूम हो कि इससे पहले यानि की गुरुवार को एल चन्द्रशेखर ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. साथ ही उन्होंने इस्तीफा कारण देते हुए कहा कि मैने रामनगर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने मेरा साथ नहीं दिया, जिसके कारण मैने  बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना मुनासिब समझा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here