तीसरे चरण के मतदान के साथ ही आज देश में कई दिग्गज नामांकन दाखिल करने वाले हैं. आज बीजेपी प्रत्याशी क्रिकेटर गौतम गंभीर, अभिनेता रवि किशन, साध्वी प्रज्ञा और कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह समेत कई दिग्गज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मतदान के अलावा इन पर भी सबकी नज़र रहेगी
एक ओर जहां तीसरे चरण की वोटिंग जारी है.दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन न होने के बाद सभी दलों ने अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं.कभी देश को मेडल और वर्ल्डकप दिलाने वाले दो दिग्गज खिलाड़ी इस बार चुनावी अखाड़े में जीत के इरादे से उतरेंगे. दो खिलाड़ी अपनी राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हैं.
कुछ ही दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर आज नई दिल्ली से अपना नामांकन भरेंगे. वहीं विजेंद्र सिंह साउथ दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.सोमवार दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान रोड शो में मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी भी मौजूद थीं. मनोज तिवारी का मुकाबला इस बार नार्थ ईस्ट में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ है.
उदित राज भरेंगे पर्चा
उदित राज के टिकट को लेकर अभी तक बीजेपी में सस्पेंस बना हुआ है. आज नामांकन का आखिरी दिन है ऐसे में आज उदित राज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उदित राज ने कहा कि अभी तक पार्टी ने मेरी सीट पर टिकट की घोषणा नहीं की है, इसके बावजूद मैं आज नामांकन करूंगा.
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा और गोरखपुर से रवि किशन
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. दिल्ली के अलावा आज भोपाल से विवादों में चल रही साध्वी प्रज्ञा अपना नामांकन भरेंगी, जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान पर होंगी. इस नामांकन में बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए ग्रांड शो की तैयारी कर रही है. इसके अलावा गोरखपुर से भोजपुरी एक्टर रविकिशन आज पर्चा दाखिल करेंगे.