जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को दो आतंकवादियों को सेना ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. आपको बता दें कि सेना के द्वारा ये अभियान गुरुवार को ही शुरु किया गया था जो कि अभी तक जारी है. इसके साथ ही अभी तक इस अभियान के अन्तर्गत तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
जिसमें एक आंतकवादी को गुरुवार को ही सेना के द्वारा मुठभेड़ में मार दिया गया था. बता दें कि अभी भी उस इलाके में आतंकियों के छुपे होने की आशंका की जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए उस पूरे इलाके में सेना के द्वारा तलाशी अभियान जारी है.
फिलहाल, अभी-भी घाटी में तलाशी अभियान जारी है. आंतकवादीयों को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर आंतक की मार से पीड़ित है, जिससे वहां हर बांशिदा पस्त हो चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए सेना घाटी में आतंकियों के खात्मे की मुहिम को सफल बनाने में जुटी हई है
मालूम हो कि कई मर्तबा केन्द्र सरकार ने घाटी में आतंकवादियों की ऐसी स्थति को देखते हुए अपनी चिंता जाहिर की है. जिसके चलते केन्द्र सरकार ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही थी.