नई दिल्ली,(विनीत सिंह) : तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने रोज वैली चिट फंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हेडक्वॉर्टर पर पथराव हुआ और हालात काफी खराब हो गये. इस पथराव में टीएमसी के लोगों के होने कि आशंका जताई जा रही है.
पिछले कई दिनों से चिटफंड स्कैम में सीबीआई की कार्रवाई के बाद से तृणमूल कांग्रेस में उथल पुथल मची हुई है. बीजेपी ने इस पथराव के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पथराव की कड़े शब्दों में निंदा कि है।
गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ‘बंगाल बीजेपी के कार्यालय पर टीएमसी से जुड़े लोगों द्वारा हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस वाकये से यह स्पष्ट हुआ है कि टीएमसी के शासनकाल में बंगाल में कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।’
ममता बनर्जी ने सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी कि आलोचना कि है. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन हम सभी नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे.