उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘रामलीला’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक मुस्लिम थिएटर आर्टिस्ट को धमकी दी गई है कि उसे बहिष्कृत कर दिया जाएगा और उसकी हत्या कर दी जाएगी।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को दी शिकायत में पुराने शहर क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय थिएटर कलाकार दानिश ने कहा है कि उन्हें अपने ही समुदाय के एक व्यक्ति से धमकियां मिली हैं.

दानिश ने कहा है कि उसका किरायेदार, जो भी उसके समुदाय से है और जिसके साथ उसका कुछ विवाद है, उसने एक हिंदू भगवान का किरदार निभा रहे एक मुसलमान को मुद्दा बनाने की कोशिश की।

दानिश की शिकायत पर SSP सजवान ने कोतवाली के पुलिस निरीक्षक को विस्तृत जांच कर आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं.

दानिश एक स्थानीय थिएटर ग्रुप से जुड़े हैं और पिछले 6 या 7 सालों से रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और उन्हें अपने इस कारनामे के लिए पहचान मिली है.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी वह रामलीला की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनके एक किराएदार और उनके सहयोगी को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर दबाव बनाने की कोशिश की.

जब वह नहीं माना तो किराएदार ने उसे धमकाना शुरू कर दिया कि अगर वह इस किरदार को आगे बढ़ाता है तो उसे बहिष्कृत कर दिया जाएगा।

दानिश ने आरोप लगाया कि जब उसने उनका विरोध करने की कोशिश की तो किराएदार और उसके सहयोगी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, उसने अपने चचेरे भाई की मदद से किसी तरह खुद को बचाने में कामयाबी हासिल की।

विवाद को लेकर दानिश ने कहा कि किरायेदार न तो उसे किराया दे रहा है और न ही उन दो दुकानों को खाली कर रहा है जो उसने उससे किराए पर ली थीं.

दानिश ने कहा कि अब उसने रामलीला में एक हिंदू भगवान का किरदार निभाने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के बहाने उसे धमकाना शुरू कर दिया है, केवल यह सुनिश्चित करने के लिए कि उससे कोई किराया नहीं मांगा जाए और उसे दुकानें खाली न करनी पड़े।

कोतवाली पुलिस ने कहा कि SSP से निर्देश प्राप्त हो गए हैं और थिएटर कलाकार की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी और जांच की जाएगी.

पुलिस ने कहा कि यह किरायेदार के साथ विवाद का मामला है और किरायेदार के गलत इरादों को दर्शाता है।

दानिश ने कहा कि वह एक कलाकार हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

दानिश ने कहा, ‘मैं राम लीला में राम का किरदार निभा रहा हूं, इस बार भी तैयारियां चल रही हैं लेकिन किराएदार इसे सांप्रदायिक मुद्दा बनाकर लोगों को इसके खिलाफ भड़का रहे हैं।’

Adv from Sponsors