लखनऊ फेडरेशन ऑफ फॉरेस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा दैनिक वेतन न्यूनतम वेतन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 11 अगस्त को वन विभाग मुख्यालय पर वन विभाग के हजारों दैनिक कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों की भारी संख्या को देखते हुए आनन-फानन में वन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सुनील पांडे द्वारा कर्मचारी नेताओं को प्रातः 11:00 वार्ता के लिए बुलाया गया तथा मुख्यालय स्थित पारिजात सभाकक्ष में विभागाध्यक्ष के साथ कर्मचारी नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। जिसमें विभाग अध्यक्ष द्वारा विभाग में रिक्त 400 पदों पर एक माह के अंदर विनियमितीकरण किए जाने का समझौता किया गया।

राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के हस्‍तक्षेप के बाद विभागाध्‍यक्ष ने कर्मचारियों से की वार्ता  

वार्ता के पश्चात फेडरेशन ऑफ फॉरेस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नफीस खान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सचिव डॉ पी के सिंह फेडरेशन के महासचिव आशीष पांडे द्वारा बताया गया कि यदि विभाग द्वारा एक माह के भीतर विनियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जाती है तो ऐसी स्थिति में 1 माह के पश्चात मुख्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो का कार्यक्रम रखा जाएगा।

आज के धरने का संचालन किया श्री रफी उल्लाह साहब ने

आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यूनतम वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजतन यादव तथा संचालन श्री रफी उल्लाह द्वारा किया गया दोनों नेताओं द्वारा प्रदेश से आए हुए हजारों कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले समय में लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आवाहन किया गया।

Adv from Sponsors