दुनियाभर में करोड़ों तरह के जीव पाए जाते हैं. हर जीव की कोई ना कोई खास बात होती है. ऐसे ही एक जीव का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. समुद्र में रहने वाले इस जीव का सिर नहीं है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एंटार्कटिका के समुद्र में दिख रहे इस जीव का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसका नाम हेडलेस चिकनफिश नाम दिया है.
इस मछली का रंग और बनावट इतना अजीब है कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा ऐसा भी कोई जीव दुनिया में हो सकता है. इसका शरीर ज्यादातर पारदर्शी होता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जंतु का सही नाम Enypniastes eximia है. इसकी बनावट बाकी के जीवों से बहुत अलग है.
इसके शरीर में सिर नहीं दिखता लेकिन पैरों के सहारे अपने भोजन को शरीर में मौजूद चम्मचनुमा मुंह में डालती है. यह अपने हमलावर को डराने के लिए फूल जाती है और शरीर को बढ़ा लेती है. इस जीव का आकार अमूमन 11सेमी से 25 सेमी तक होता है. इस मछली को देखने वाले लोगों का कहना है कि यह दुनिया में अब तक देखे गए जीवों में से सबसे अजीब और शानदार जीव है.