नई दिल्ली। देश में रेल हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा महाराष्ट्र के टिटवाला के पास हुआ है। जिस वक्त हादसा हुआ वहां भारी बारिश हो रही थी। पिछले 10 दिनों में ये तीसरा बड़ा रेल हादसा है, इससे पहले उत्कल एक्सप्रेस और कैफियत एक्सप्रेस भी हादसे के शिकार हो चुकी हैं। हादसे के बाद लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।
हादसा सुबह आसवगांव-वासिंद के बीच सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर हुआ। जानकारी मिलते ही कल्याण से एक रेस्कयू टीम को हादसे वाली जगह पर भेजा गया। स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंच गए
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि पहले हमें जानकारी मिली कि 7 डिब्बे और रेल का इंजन पटरी से उतरा है लेकिन बाद में पहुंचने पर सामने आया कि कुल 9 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरा हुआ है। उन्होंने बताया कि वहां से यात्रिय़ों को निकालकर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। उनका कहना है कि अब तक किसी के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
लगातार हो रहे हैं हादसे
19 अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। जिसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
इस हादसे के 4 दिन बाद ही, 23 अगस्त को कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पलट गए थे जिसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।