television-prices

जानीमानी टीवी निर्माता कंपनियां सोनी, एलजी, पैनासोनिक और सैमसंग अपने एलईडी-ओएलईडी टीवी सेट की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. ये कीमतें में छह से सात प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है. जिसका असल बाजार में जल्द ही देखने को मिल सकता है.

बता दें कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनियां यह कदम उठाने का फैसला किया है. कुछ कंपनियों का मानना है कि इससे लघु अवधि में उनकी बिक्री प्रभावित हो सकती है.

ऐसे में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लॉयंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) ने शुल्क वृद्धि को वापस लेने के लिए सरकार से बातचीत शुरू की है.

ये भी पढ़ें: रूम बुक करने के लिए हज़ारों नहीं लगेंगे, बस 25 रुपये में बुक कीजिए IRCTC रूम

खबरों का कहना है कि पैनासोनिक एलईडी-ओएलईडी टीवी के दामों में दो से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. पैनासोनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खंड) नीरज बहल ने कहा कि हम कीमतों में दो से सात प्रतिशत की वृद्धि करेंगे.

सिएमा के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि मूल्यवृद्धि से मांग प्रभावित होगी और लघु अवधि में पैनल उद्योग पर असर पड़ेगा. यह उद्योग पिछले लगातार दो साल से खराब समय झेल रहा है. शर्मा ने कहा कि सिएमा ने इस सीमा शुल्क को वापस लेने के लिए सरकार और वित्त मंत्रालय से बातचीत शुरू की है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here