भोपाल। लोगों को जिंदगी देने वाले एक संस्थान से इंसानियत और धार्मिक आस्थाओं दोनों का कत्ल ए आम किया गया है। कुसुरवार को बचाने में लगे लोग उससे भी ज्यादा दोषी हैं। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्दी दोषियों की गिरफ्तारी कर सख्त सजा दी जानी चाहिए।
कांग्रेस कमेटी के सचिव चौधरी वाहिद अली खान ने राजधानी के शिफा अस्पताल में हुए मामले पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि किसी मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी काट देना, और खास तौर से ऐसे व्यक्ति की जो कुरान हाफिज है, बड़ा गुनाह है। शिफा अस्पताल प्रबंधन से जुड़े मोहसिन और उसके साथियों का ये कृत्य न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को आहत करने वाला है, बल्कि इससे समाज में बड़े उपद्रव के हालात भी बन गए हैं।
चौधरी वाहिद ने कहा कि समाज के कुछ रसूखदार, सरकारी जिम्मेदार और वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग इस मामले को रफा दफा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। साथ ही इस अमानवीय कृत्य करने वालों को बचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।