भोपाल शहर मे छीढ़ा धार्मिक मतभेद जिसके कारण शहर के कुछ इलाको मे कर्फ़्यू लगा दिया गया है। बताया जा रहा है की पुराने भोपाल क्षेत्र मे एक समुदाय द्वारा एक अनुचित कार्य का निरमंड किया जा रहा है जिसमे स्थानीय लोगो और दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा विरोध किये जाने की सम्भावना है। जिसकी वजह से शहर की शांति और कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है। भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुए शहर के कुछ क्षेत्रों मे कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया जिसमे शमिल है थाना हनुमानगंज ,टीलाजमालपुरा ,एवं गौतम नगर क्षेत्र। उन्होने इस आदेश मे कुछ गाइडलिनेस भी दी है जैसे लोगो से कहा गया की वो सिर्फ ज़रूरी काम से घर से बाहर निकले। ,दुकाने ,और व्यावासिक संसथान बंद रहेंगे सिर्फ अस्पतालों के खुले रहने की अनुमति है।