आल इन्डिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मान श्री नाना पटोले जी ( अध्यक्ष – महाराष्ट्र विधानसभा ) व मान श्री बालासहेब थोरात ( महसूल मंत्री – महाराष्ट्र राज्य व महाराष्ट्र अध्यक्ष – कोंग्रेस ) मुलाक़ात कर उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री के मज़दूरों और कलाकारों के बारे में जानकारी दी और साथ ही जो महाराष्ट्र के हर ज़िले और गाँव में ऑर्कस्ट्रा कलाकार है उनकी भी मदद की जाए ये  माँग की, कि उनके भी खातों में ५०००/- प्रति महीना डाले जब तक ये लाक्डाउन है ।

तत्काल उनके खातों में ५०००/- रुपए की रक़म डाली जाए। हिंदी और मराठी मज़दूर और कलाकार मिलकर क़रीबन १५ लाख के आस पास है । आज इनके पास राशन तक के पैसे नहीं है । शूटिंग चालू भी होगी तो सभी मज़दूर और कलाकार को काम नहीं मिलेगा क़रीबन ७० % लोगों को, तो उनका घर कैसे चलेगा ।

साथ ही फ़िल्म इंडस्ट्री में शूटिंग चालू होने जा रही है । महाराष्ट्र सरकार ने जैसे बाक़ी कम्पनी और सभी इंडस्ट्री को खोल दिया गया है वैसे ही फ़िल्म इंडस्ट्री को भी चालू करने का निर्देश दिया ।शूटिंग जब शुरुआत होगी तो सेट पर काफ़ी मज़दूर और कलाकार होंगे , इसलिए उनकी सुरक्षा होना भी ज़रूरी है। सेट पर कोई भी नियम पालन नहीं किया जाता है इशलिए हमने सभी माँगे उनके सामने रखी है ।

 

Adv from Sponsors