देशभर में आज धनतेरस का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस पर धन-धान्य के लिए भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. इस मौके पर सोना-चांदी, छोटे बर्तन या कुछ भी नया खरीदारी का रिवाज है.लोग सोने-चांदी के सिक्के खरीदते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार चांदी के ‘मोदी सिक्के’ भी धूम मचा रहे हैं.
चांदी के बने इन सिक्कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है. पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए चांदी के इन मोदी सिक्कों को खासतौर पर तैयार किया गया है. ये खास मोदी सिक्के 20 ग्राम, 10 ग्राम और 5 ग्राम के आकार में ज्वेलर्स की दुकानों पर उपलब्ध हैं. लोग सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही मोदी सिक्कों की बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे हैं.
मंहगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए इस बार धनतेरस पर कम बजट वाले सोने-चांदी के सिक्के भी मंगाए गए हैं, ताकि लोग खरीदी भी कर सकें और महंगाई से भी प्रभावित न हों. लोगों की इस बार हल्की चांदी में जड़े हुए सिक्कों की मांग थी यही वजह है कि इस बार मोदी सिक्के लोग खूब खरीद रहे हैं.
गौरतलब है कि धनतरेस पर लोग सोना या चांदी खरीदें या ना खरीदें, लेकिन छोटा सा तांबे का बर्तन जरूर खरीदते हैं. छोटे से बर्तन को घर में ले जाना धनतेरस पर शुभ माना जाता है, लोग धनतेरस पर ये जरूर खरीदते हैं ताकि उन पर मां लक्ष्मी की कृपा साल भर बने रहे और घर में धन-धान्य की कमी न हो.