आज पीएम मोदी भोपाल की यात्रा के लिए रवाना होंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस महानिरक्षक मकरंद देउस्कर ने कहा, “पीएम के सुरक्षा के लिए लगभग 5000 पुलिसकर्मियों को भोपाल में तैनात किया गया है, जबकि पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी पहले से ही मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि आज पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करने जा रहे हैं. साथ ही उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोगसभा चुनाव में अपनी जीत कैसे दर्ज करनी है, इसके सन्दर्भ में भी मूलमंत्र देंगे.
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के विचारधारक और सहस्थांपक पंडित दीन दयाल उपाध्य के जयंती पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा के 230 विधानसभा क्षेत्रों के 10 लाख कार्यकर्ता शिरकत करने जा रहे हैं. साथ ही इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होगें.
पार्टी ने एक प्रर्दशनी कक्ष का भी आयोजन किया है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्तओ के यात्रा के बारे में दिखाया गया है. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के राजनितीक यात्राओं के बारे में भी दिखलाया गया है. बता दें कि इस प्रदर्शनी कक्ष का नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय अनिल माधव के नाम पर रखा गया है.गौरतलब है कि प्रदेश में अब चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में लाजमी है कि सियासी दलों के नेता जब वहां पर पहुंचेंगे तो वे अपना चुनावी मकसद भी साधने की कोशिश करेंगे.