भोपाल। रेत माफियाओं के हौसले ऐसे ही बुलंद नहीं हैं, उनकी हर गलती पर पर्दा डालने के लिए सरकारी दफ्तरों में बैठे वही लोग सक्रिय हैं, जिनपर रेत का अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी है। अफसरों और माफियाओं की ये जुगलबंदी अब पत्रकारों को धमकाने पर जुट गई है। कारण इनके द्वारा की गई दिखावे की कार्यवाही और कार्यवाही के बाद किया गया गड़बड़झाला अखबारों की सुर्खियां बन जाना है। माफियाओं की तरफदारी करते हुए खनिज अधिकारी ने पत्रकार को कॉल किया, धमकाया, कहा, रुक जाओ वरना अंजाम बुरा होगा।
मामला धार जिले के खनिज अधिकारी एमएस खतोडिया से जुड़ा है। सोमवार दोपहर उनका कॉल भोपाल के एक पत्रकार के पास आया। सीधा सवाल, क्या क्या लिख रहे हो तुम…? किस आधार पर लिख रहे हो…? माफियाओं का सहयोग करने और लेनदेन का प्रमाण होने की बात लिख रहे हो, तो तुम प्रमाण मुझे भेजो….! जब पत्रकार ने प्रमाण खतोड़िया को देने से इंकार किया तो उन्होंने सपाट लहजे में धमकी दे डाली, तैयार रहो, तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा हूं…! धमकाते हुए खतोड़िया ये कहने से भी नहीं चुके, कि वह पत्रकार के खिलाफ कई झूठे प्रमाण जुटा सकते हैं और उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली है। गौरतलब है कि रेत माफियाओं का सहयोग करने में जुटे जिला खनिज अधिकारी और उनके कर्मचारियों ने पत्रकार को घेरने और उसकी खबरों को रोकने के लिए कई झूठे प्रमाण जुटाना शुरू भी कर दिया है। इसकी जिम्मेदारी एक निरीक्षक को सौंपी गई है। ये निरीक्षक पूरे जिले की रिपोर्ट घर बैठकर तैयार करने का माहिर बताया जाता है। जिला मुख्यालय की बजाए दूर इंदौर के सांवेर रोड स्थित अपने घर पर रहता है।
क्या है मामला
धार जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर और विधायक हीरालाल अलावा ने पिछले दिनों मनावर तहसील के बड़दा और रतवा में हल्लाबोल कर दिया था। मामले को रफा दफा करने खनिज विभाग ने दिखावे की कार्यवाही की और बाद में जब्त रेत माफिया शिवा कॉरपोरेशन के ऑफिस पर ही छोड़ आए। इस मामले में न तो कोई वाहन जब्त किया गया और न ही किसी व्यक्ति पर कोई कार्यवाही की गई।
खनिज अधिकारी की भूमिका
लंबे समय से प्रभारी अधिकारी बने बैठे एमएस खतोड़िया रेत माफियाओं को लगातार सहयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि शिवा कॉरपोरेशन द्वारा जिले की नर्मदा पट्टी पर लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
अब भी छाती पर खड़ी पोकलेन
मेघा पाटकर और विधायक हीरालाल अलावा द्वारा गत 9 जून को ग्राम रतवा में शिवा कॉरपोरेशन द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को पकड़ा गया था। इस दौरान पकड़ी गई पोकलेन मशीन एक सप्ताह बाद भी मौके पर खड़ी हुई है। खनिज विभाग या पुलिस प्रशासन द्वारा न तो इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है और ना किसी व्यक्ति पर इस बारे में कोई मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर्स एसोसिएशन खोलेगा खतेड़िया के खिलाफ मोर्चा
ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पुनीत निगम ने जिला खनिज अधिकारी एमएस खतेड़िया द्वारा पत्रकार को धमकाने के मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि माफियाओं की सांठगांठ के चलते अधिकारी भी माफिया की भाषा बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा। साथ ही खनिज अधिकारी खतेड़िया के खिलाफ प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन देकर इस भ्रष्ट अफसर की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी।