ऐसे में जब चुनावी सरगर्मियां चरम सीमा पर हो तो लाजिमी ही है कि सियासी नुमाइंदों का जनता के पास आना-जाना तो रहेगा ही है. लेकिन, शायद इन सियासी नुमाइंदों ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि अगर हम जनता के पास जाएंगे तो हमारे ऐसा स्वागत होगा.
बता दें कि मध्यप्रदेश के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वे चुनाव प्रचार के दौरान यहां आए हुए थें.
#WATCH: A man greets BJP MLA and candidate Dilip Shekhawat with
a garland of shoes in Madhya Pradesh’s Nagada. (19.11.2018) pic.twitter.com/LmYMAaP8Me— ANI (@ANI) November 20, 2018
वीडियो एएनआई के सौजन्य से
एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स उनके स्वागत के लिए जूते की माला पहनाता है. लेकिन, शुरुआत में उन्हें कुछ समझ नहीं आता है कि उन्हें कौन सी माला पहनाई जा रही है, लेकिन कुछ चंद सैंकड बाद उन्हें समझ आता है कि उन्हें जूते की माला पहनाई गई है, उसके बाद वे काफी आग-बबूला हो जाते हैं और जैसा की वीडियो में दिखाया जा रहा है कि वे उस पर इस कदर भड़क जाते हैं कि वे उसे मारने के लिए भी दोड़ते है.
वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि विधायक को माला पहनाने वाले युवक ने भगवा रंग की टोपी पहन रखी है, जिससे ये मालूम पड़ता है कि वो भाजपा के किसी विंग से जुड़ा हुआ हो सकता है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी को लेकर किसी भी प्रकार के संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं.