भोपाल। रायसेन में वैक्सीन महाअभियान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी हाईवे पर साइकिल लेकर निकल पड़े। एक किलोमीटर दूर सेंटर पर मंत्री के साथ जाने के लिए कलेक्टर और एसपी भी साइकिल चलाने लगे। फिर क्या था? आगे-आगे मंत्रीजी और अफसरों की साइकिल चल रही थी और पीछे-पीछे उनके वाहन। इसकी वजह से हाईवे पर जाम लग गया। गाडिय़ां फंसी रहीं।
सोमवार को वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ रायसेन के उत्कृष्ट विद्यालय से होना था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को शामिल होना था। वे सुबह भोपाल रोड से पहले सागर तिराहे पहुंचे। वहां से एक किलोमीटर तक साइकिल चलाते हुए उत्कृष्ट विद्यालय तक की दूरी तय की। इस दौरान उनके साथ एसपी मोनिका शुक्ला और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी पीछे-पीछे साइकिल से ही चलते रहे। सुरक्षाकर्मी मंत्री और अफसरों को घेरा बनाकर चल रहे थे, इसकी वजह से एक तरफ गाडिय़ों की आवाजाही रुक गई और जाम लग गया।
मंत्री ने युवती से पूछा- कोई दिक्कत तो नहीं
वैक्सीनेशन कक्ष में पहुंचकर मंत्री ने युवती रोनी से पूछा- वैक्सीन लगने से कोई दिक्कत तो नहीं हुई। रोनी बोली- नहीं हुई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि अपने परिजनों और दोस्तों को भी लाकर वैक्सीन जरूर लगवाना। इसके बाद मंत्री ने परिसर में पौधे लगाएं। यहां से खेल स्टेडियम पहुंचे वहां भी पौधे रोपे गए। पहले दिन रायेसन में 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने को टारगेट है। इसके लिए 219 केंद्र बनाए गए हैं।