“प्रोड्यूसर जे. डी.मजेथिया, SAB_TV चैनल और Hats Off प्रोडक्शन हाउस की लापरवाही से 8 मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव हो गए जिसमें एक मज़दूर की जान चली गई और 7 मज़दूर होस्पितल में भर्ती कराए गए हैं । “

भाखरवाड़ी सीरीयल जो SAB TV  पर आता है उसके सेट पर आज दुर्घटना की जाकर जानकारी ली । इस सेट पर कुछ दिन पहले 8 मज़दूर कोरोना संक्रमित हुए और एक मज़दूर की जान गई। इस ख़बर को दबाने की बहुत कोशिश की गई। आज फ़िल्म इंडस्ट्री में मज़दूरों की जान भगवान भरोसे है ।

जिस मज़दूर की जान गई उनका नाम अब्दुल था, वो दर्ज़ी का काम करते थे, उनके घर वालों को अब तक प्रोड्यूसर, चैनल और प्रडक्शन हाउस द्वारा कोई भी मदद नहीं की गई है। जिस मज़दूर की जान गई वो इसी सेट पर कोरोना पॉज़िटिव हुए थे और प्रोड्यूसर एवं प्रोडक्शन हाउस द्वारा उनको बीमार हालत में घर भेज दिया गया था और कुछ दिनो में उस व्यक्ति की जान चली गई। आज प्रडूसर और प्रोडक्शन हाउस की लापरवाही से उनकी मौत हो गई। उनका इलाज तक नहीं कराया गया ।

प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस द्वारा मीडिया को ग़लत जानकारी दी गई की अब्दुल के परिवार वालों को मदद कर दी गई है और बाक़ी 7 लोगों का इलाज हमारे द्वारा करवाया जा रहा है ।

आज वही प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस द्वारा कहा जा रह है की अब्दुल पहले से बीमार था और वो सेट पर उस वक़्त काम नहीं कर रह था । झूठी बातें फैलाई जा रही इन मज़दूरों के बारे में, ताकि ये प्रोडक्शन और बाकी लोग लोग बच जाए । बाक़ी जो 7 लोग अस्पताल में दाखिल हैं उनके इलाज का पैसा ये लोग देंगे पता नहीं। इस सेट पर सरकार द्वारा जारी किए गए नियम का पालन नहीं किया जा रहा है ।

 

Adv from Sponsors