5 अक्टूबर का दिन इस बार कुछ खास होने जा रहा है. जी हां, आपको बता दें कि इस बार दिल्ली में संतो की बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें देशभर के तमाम बड़े संत हिस्सा लेंगे, साथ ही इस बात की भी कयास लगाई जा रही है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है.
ये बैठक राम मंदिर और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी मायने रखता है. बता दें कि इसी महीने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर सुनवाई शुरु होने जा रही है और ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा ये घोषणा करना कि वो एक बड़ी बैठक करने जा रहा है, इससे कहीं न कहीं चर्चा का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है.
बता दें कि आरएसएस भी हर साल दिवाली से पहले 29 अक्टूबर से लेकर 2 नंबभर तक ये बैठक करता है, लेकिन इस बार का बैठक कहीं न कहीं कई मायनों में खासा महत्व रखता है.
मालूम हो कि संतों के प्रमुख परमहंसदास भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, जिसके कारण उन्हें काफी संतों का साथ भी मिल रहा है. खासकर ऐसे समय में जब सुप्रीम कोर्ट में राममंदिर को लेकर सुनवाई भी होने वाली है, तो कहीं न कहीं ये तमाम चीजें अनसुलझे सवाल खड़े करते हैं.