बीजेपी मध्यप्रदेश में चौथी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए इस कदर उत्साहित है कि उसने समृद्ध मध्यप्रदेश के नाम से अभियान का आगाज किया था, लेकिन देश के सबसे बड़े दल कांग्रेस ने इस योजना पर टांग अड़ाते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की जिसके कारण बीजेपी की ये योजना खटाई में चली गई.
गौरतलब है कि बीजेपी के आला नेताओं ने बीते रविवार को इस योजना का आगाज किया था. इस योजना के अन्तर्गत सभी मिनी ट्रकों को सभी जिलों में भेजने का प्रवाधान है, जिसमें जनता से ये सुझाव मांगा जा सके की प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए लोगों की क्या राय है.
बीते रविवार को बीजेपी के आला नेताओं ने तकरीबन 50 ट्रकों को भेजा था, लेकिन ये ट्रक पहुंच नहीं पाए. अगर कहीं पहुंच भी पाई तो प्रशासन की इजाजत नहीं मिल पाई.
बीजेपी इस योजना से काफी उत्साहित है, लेकिन साथ ही कांग्रेस के रोड़ा अटकाने से काफी नाराज भी है. इसी के साथ कांग्रेस के नताओँ ने भी इस योजना को लेकर कहा कि पिछले 15 सालों में सरकार ने प्रदेश की समृद्धि के लिए कुछ नहीं किया और जब चुनाव का समय आया है तो वो समृद्धि अभियान का ढोंग रच रही है.