मालेगांव बम ब्लास्ट प्रकरण को पूरे दस साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम निकल कर नहीं आया है. अब इसी कड़ी में कि मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर हो सकता है.
जानें क्या है पूरा घटनाक्रम…
महाराष्ट्र के मालेगांव में अजूंमन चौक और भीकू चौक पर बम धमाके हुए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए और 101 लोगों की मौत हो गई.
इस बम धमाके में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था. बताया जा रहा था कि ये मोटरसाइकिल साध्वी पज्ञा कि है, लेकिन गहन जांच के बाद पता लगा कि मोटरसाइकिल भले ही साध्वी पज्ञा की थी, लेकिन उस मोटरसाकिल को साध्वी पज्ञा नहीं बल्कि कोई और चलाता था.
हालांकि इस पूरे मामले का जांच की तफ्तीश करने के लिए महाराष्ट्र एटीएस को पूरा मामला सौंपा गया, लेकिन जब लोगों ने एटीएस की जांच पर भरोसा नहीं जताया तब इस मामले को ANI को सौंपा गया और अब इसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है.
फिलहाल अब इस मामले को लेकर कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जाएगा.