12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद 26 फरवरी को भारत के जवाब के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कल भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट जाकर जैश के कैंप तबाह कर दिये थे. भारत की इस कार्रवाई में 300 से अधिक आतंकी मारे गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने आज वायुसीमा का उल्लंघन किया है.
The aircraft that crashed in Jammu & Kashmir’s Budgam was IAF’s Mi-17 transport chopper. https://t.co/mnyLB3G7gd
— ANI (@ANI) February 27, 2019
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है और पुंछ और राजौरी में बम गिराए हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराने के बाद वापस लौट गए. ध्यान रहे कि सरकार ने पाकिस्तानी हरकत की पुष्टि नहीं की है.
सूत्र के मुताबिक पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वायुसेना की तरफ से एक्शन में आने के बाद विमान वापस लौट गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान का तीन विमान भारत में दाखिल हुआ था. पाकिस्तान की हरकत के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.