Tej-Pratap-Yadav

गौड़ीय संप्रदाय का तिलक छापा लगाने वाले बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप इन दिनों वृंदावन में हैं. वह ब्रज के पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि उन्होंने वृंदावन में बल्लभ संप्रदाय के आचार्य से दीक्षा लेकर उन्हें अपना गुरू बना लिया है. उन्होंने यहां पंचकोसीय परिक्रमा की.

राजद नेता तेजप्रताप यादव ब्रज यात्रा पर बरसाना पहुंचे. जहां से शाम को वृंदावन आए. यहां बांकेबिहारी के दर्शन किए.

वह सफेद कुर्ता-धोती पहने हुए थे. गले में तुलसी की दो कंठी और जनेऊ था. वे नंगे पैर मंदिरों के दर्शन एवं अर्चना करते दिखे.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि वृंदावन आने पर आत्म-शांति मिलती है. चैतन्य बिहार वेलफेयर सोसायटी के सचिव सुधीर शुक्ला के अनुसार पिछली बार दीपावली पर वृंदावन में डेरा डालने के दौरान तेजप्रताप ने चैतन्य विहार में बल्लभधाम आश्रम के आचार्य बल्लभजी से दीक्षा ग्रहण की. इसके बाद वह पटना आ गए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here