प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार हमला बोलते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था अत्यंत खराब हो चुकी है। अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कुर्सी के चक्कर में बिहार को बर्बाद किया जा रहा है। राज्य सरकार को बिहार की बिल्कुल चिंता नहीं है। उन्हें केवल अपनी कुर्सी से मतलब है।
तेजस्वी ने कहा कि सुशासन का दावा महज दिखावा भर है। बेगूसराय में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत पर भी तेजस्वी राज्य सरकार पर खूब गरजे-बरसे। उन्होंने कहा कि शराब का अवैध कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस कमाई में लगी है। मुख्यमंत्री शराबबंदी की बात करते हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य में ठीक से शराबबंदी भी लागू नहीं किया। अगर बिहार में शराबबंदी ठीक से लागू हुई होती तो यह सब देखने को नहीं मिलता। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर दिया है। उनके राज्य में कानून-व्यवस्था अत्यंत खराब हो चुकी है।