tejaswi-yadav-jdu-political-news

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को किसी भी प्रकार राजनीति में प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं। एक सोची समझी रणनीति के तहत वह जनता, राजनीतिक विरोधियों और मीडिया को बेवकूफ बना रहे हैं।

अगर ऐसा नहीं है तो वह बताएं कि अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने फिक्स मैच क्यों खेला। संजय ने कहा कि तेजस्वी यादव को बैठे बिठाये सबकुछ मिल गया है, एसी हाॅल में बैठकर टेबुल पाॅलिटिक्स में माहिर हो रहे हैं। इसलिए बड़े भाई के साथ मैच फिक्सिंग कर खुद के सर पर मुकुट बंधवाया और वरीय नेताओं को गाली सुनवाया।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद छात्र जीवन से ही संघर्ष कर राजनीति किए हैं, लेकिन तेजस्वी को इसका थोड़ा भी एहसास नहीं है। संजय ने कहा कि दोनों भाइयों ने मैच फिक्सिंग कर अपने ही दल के वरीय नेताओं का अपमान किया। स्थापना दिवस समारोह में मंच पर बैठे रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह , अब्दुल बारी सिद्दीकी और रामचंद्र पूर्वे सरीखेे नेतओं को तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप से यह कर अपमानित कराया कि मैं आप सबसे वरिष्ठ हूं। मुझसे बड़ा इस दल में कोई नेता नहीं है। संजय ने कहा कि तेजस्वी को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह नेता उनसे काफी वरिष्ठ हैं और उनसे बहुत पहले से ही राजद के दल में हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here