राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। माढा सीट का प्रतिनिधित्व उनकी पार्टी के विजयसिंह मोहिते पाटिल करते हैं । यहां से चुनाव लड़ने की हालिया अटकलों के बाद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। पवार ने कहा, ‘‘(राकांपा के भीतर से) काफी अनुरोध किया गया था कि मैं माढ़ा से चुनाव लड़ूं।

=====================================================

राजद नेता तेजस्वी यादव ने न्यूज़ चैनल के खिलाफ मोर्चा खोला, टीवी डिबेट में शामिल न होने की हिदायत

पटना: लोकसभा ऐलान के साथ ही सियासी घमासान भी मच गया है। विपक्षी पार्टियों को लगता है की न्यूज़ चैनल सरकारी प्रवक्ता की तरह काम करते हैं। इसीलिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सभी विपक्षी दलों के नेता को चिट्ठी लिखी है।

अपनी चिट्ठी के ज़रिये तेजश्वी ने सभी विपक्षी पार्टियों को टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने का आग्रह किया। आरोप लगाया टीवी डिबेट विपक्ष को जानबूझकर टारगेट करने के लिए होती है।

===================================================

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका विधायक वल्लभ धारविया दे सकते है इस्तीफा

जामनगर: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है की कांग्रेस के एक और विधायक वल्लभ धारविया दे सकते है इस्तीफा।

इस्तीफा के बाद धारविया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। धराविया गुजरात के जामनगर ग्राम से कांग्रेस  के विधायक हैं। विधानसभा चुनाव के बाद अबतक 4 विधायक दे चुके है इस्तीफा।

============================================

तेलुगू अभिनेता अली YSRCP में शामिल लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

हैदराबाद : तेलुगू अभिनेता अली सोमवार को YSRCP में शामिल हो गए। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी भी उपस्थित थे। लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अली।

तेलुगू फिल्मों के अभिनेता और कॉमेडियन अली ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। पार्टी अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हैदराबाद में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का अपना जनाधार रहा है और इसी के बल पर एनडीए और यूपीए से अलग पार्टी की अलग राह रही है।


वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने ना ही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से हाथ मिलाया है और न ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए से। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल की तरह ही आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।

Adv from Sponsors