देश में तीन तलाक पर लम्बे समय से विवाद चल रहा है. जहाँ कुछ लोग इसकी खिलाफत रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग इस प्रथा के समर्थन में नज़र आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि आज लोकसभा में तीन तलाक पर बनाया गया बिल पेश किया जाने वाला है लेकिन अब यह बिल अगले हफ्ते पेश किया जाएगा. बीजेपी ने अपने सांसदों से अपील की है कि वो सभी इस बिल के पेश होने के दौरान संसद में मौजूद रहें.
लोकसभा में संख्याबल को देखते हुए इस बिल को पास कराने में सरकार को ज़्यादा मुश्किल नहीं होगी. बता दें कि लोकसभा से पास होने के बाद बिल राज्यसभा में जाएगा. तीन तलाक़ पर बिल को पिछले हफ़्ते ही केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी मिली थी.
इस विधेयक के तहत एक बार में तीन तलाक को ‘गैरकानूनी और अमान्य’ करार दिया गया है. इसके मुताबिक एक बार में तीन तलाक देने वाले पति को तीन साल की जेल की सजा होगी. विधेयक के प्रावधानों के अनुसार पति पर जुर्माना लगाया जाएगा और जुर्माने की राशि मजिस्ट्रेट तय करेगा.
Read Also: भारी सुरक्षा के बीच आरके नगर उपचुनाव में मतदान जारी
हज़ारों मुस्लिम महिलाएं आज तीन तलाक का दंश झेल रही हैं ऐसे में देश को इस बिल की ज़रुरत थी जिससे इन महिलाओं का भला हो सके. इस नये बिल के मुताबिक़ अब किसी महिला का पति उसे तीन तलाक देता है तो उसे जेल की सजा भुगती पड़ेगी वो भी पूरे तीन साल की साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा.