2018-19 वित्तीय वर्ष में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिल सकती है. खबर है कि सरकार टैक्स में छूट की लिमिट बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वित्त मंत्रालय आयकर में छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर सकती है. मंत्रालय के सामने यह प्रपोजल रखा गया है, जिसपर विचार-विमर्श के बाद सरकार यह फैसला लेगी.
टैक्स में छूट की लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है. इससे पहले छूट की लिमिट 5 लाख रुपए तक करने का प्रस्ताव भी आया था. लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस छूटठ को 3 लाख रुपए तक किया जा सकता है. इससे मिडिल क्लास और नौकरीपेशा में लगे युवाओं को भारी राहत मिलेगी.
2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए कुछ लोक-लुभावन फैसले ले सकती है. 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर मध्यम वर्ग की भी नजरें टिकी हैं. पिछले बजट में स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था.