छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कहीं है. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान कहा कि पाकिस्तान के साथ आतंक और वार्ता एक साथ होना संभव नहीं है. सीएम ने कहा कि अगर पाकिस्तान चाहता है कि वो भारत के साथ वार्ता करे तो उसे आतंकवाद को बढ़ावा देना रोकना होगा.
गौरतलब है कि रमन सिंह का ये बयान भारत का पाक के साथ वार्ता रद्द करने के बाद आया है. मालूम हो की बीते दिनों भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने समकक्ष पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से न्यूयार्क में मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन आतंकवादियों ने शोपियां में हमारे तीन पुलिसकर्मियों की निर्मम तरीके से हत्या की, जिसके बाद भारत ने पाक के साथ वार्ता रद्द करने का फैसला किया.
इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के शुभआरंभ पर खुशी जताई और केन्द्र सरकार की तारीफ की है. गौरतलब है कि रविवार को केन्द्र सरकार ने यह योजना गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे लोगों के मुफ्त इलाज के लिए इस योजना का आरंभ किया है. आपको बता दें कि इस योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.