tajmahal-minrate-collapse-in-agra

बुधवार को ब्रज में आये हुए तूफ़ान की ने तबाही मचा कर रख दी है. इस तूफ़ान की वजह से 16 लोग की मौत हो गयी है. इस तूफ़ान की वजह से शहर से देहात तक सैकड़ों पेड़, होर्डिंग, टीनशेड, खंभे उखड़ गए, बता दें इस तूफ़ान का कहर आगरा के ताजमहल में भी देखने को मिला, बता दें कि अछनेरा और डौकी में तीन-तीन जबकि ताजगंज में दो लोगों की मौत हो गई जबकि मथुरा और फिरोजाबाद में चार-चार लोगों की मौत हो गई.

बता दें इस तूफ़ान का कहर ताजमहल के ऊपर भी देखने को मिला, तूफ़ान इतना तेज़ था कि ताजमहल के दो गेटों की मीनारें गिरने के साथ मुख्य स्मारक को भी नुकसान हुआ. तूफ़ान की वजह से चार दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है. इस तूफ़ान की वजह से काफी नुकसान हुआ साथ ही कई इलाके पानी में डूब गये हैं और 80 फीसदी तक फसल नष्ट हो गई है.

बता दें कि ताजनगरी में शाम 7.30 के बाद अचानक आए तूफ़ान ने लोगों को परेशान कर दिया. लोग संभल पाते, तब तक ओलावृष्टि और भारी बारिश होने लगी. चंद मिनट में ही बवंडर पूरे ब्रज में फैल गया. तबाही का मंजर इतना विकराल हुआ कि हजारों पेड़, सैकड़ों होर्डिंग, बैनर, टीनेशड तहस-नहस हो गए. पानी की टंकियां छतों से उड़ गईं. तमाम घरों की दीवारें गिर गईं.

Read Also: भ्रष्टाचारियों से मिलेगी निजात, रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग के नियम

तूफ़ान की वजह से शहर के कई सारे घरों की दीवारें ढह गयी और काफी हानि भी हुई है. इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम की छत गर गई और पुलिसवाले भी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाए. अचानक से आए हुए इस तूफ़ान की वजह से शहर की कई सरकारी इमारतों की पोल भी खुल गयी है. उम्मीद है कि शहर की इमारतों को हुए इस नुकसान के बाद अब प्रशासन की नींद खुल जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here