नई दिल्ली : लखनऊ से दिल्ली जा रही 2003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं कि अचानक से ट्रेन का इंजन फेल हो गया. जिस वजह से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं इंजन फेल होने से रेल यातायात को रोक दिया गया. वही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर यातायात को दुबारा स्टार्ट कराया गया.

बता दें कि 2003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस जसवंतनगर रेलवे स्टेशन पार करते ही उसका इंजन फेल हो गया. इस बात की जानकारी ट्रैन चालक ने टूंडला कंट्रोल एवं स्टेशन मास्टर को दी. तकनीकी टीम ने ट्रैन जांच के बाद बताया कि ओएचई में फाल्ट से कमी आई है.

स्वर्ण शताब्दी के मेन अप लाइन पर खड़े होने के वजह से ट्रैक को बाधित कर दिया गया था जिस वजह से दूसरी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इस दौरान लखनऊ आगरा पैसेंजर, भरथना में जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस और इकदिल स्टेशन पर गुवाहाटी एक्सप्रेस को रोका गया.

वहीं रेलवे अधिकारियों ने आउटर पर खड़ी महानंदा एक्सप्रेस का इंजन लगवाकर गाड़ी को आगे रवाना किया. इस दौरान दो घंटे तक ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here