पिछले कुछ दिनोँ से बीमार चल रही और दिल्ली के एम्स में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. एम्स के मुताबिक सुषमा स्वराज की सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली. यह भी खबर आ रही है कि सुषमा स्वराज को किडनी देने वाला व्यक्ति उनका संबंधी नहीं है.
इस ट्रांसप्लांट में एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल सहित देश के कई प्रख्यात सर्जन शामिल थे. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, इसके लिए आधिकारिक स्वीकृति ले ली गई है. यह सर्जरी शनिवार सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर ढाई बजे तक चली. सर्जरी के बाद सुषमा स्वराज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
डाक्टरोँ के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट से पहले की जाने वाली सारी मेडिकल प्रक्रियाएं जैसे क्रॉसमैच और कई तरह की रक्त-प्रतिरक्षा जांच पहले ही कर ली गई हैं और प्राप्तकर्ता तथा दानकर्ता दोनों को ही प्रत्यारोपण प्रक्रिया के लिए स्वस्थ पाया गया था. सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले सर्जनों के अलावा, अन्य विभागों के डॉक्टरों के एक दल का गठन किया गया था. गौरतलब है कि सुषमा स्वराज मधुमेह से भी पीडित है.