करोड़ो के सृजन घोटाला पहले बिहार की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मचा चुका है। एक बार फिर से इसकी चर्चा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के परिजनों को सीधा लाभ पहंुचाने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि 2500 करोड़ के इस घोटाले में सुशील मोदी की बहन रेखा और भतीजी उर्वशी मोदी को कई करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। तेजस्वी ने कहा कि मेरे पास सुबूत हैं जिससे पता किया जा सकता हैं कि नीतीश कुमार को इसकी पूरी जानकारी थी।
लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ली। उनकी पार्टी के नेता इसमें डायरेक्ट जुड़े हुए थे और फंडिग होती रही थी। उन्होंने सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक स्टेटमेंट के चार पेज शेयर किए। तेजस्वी ने कहा कि घोटाले में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों की संलिप्तता है, लेकिन सीबीआइ पूछताछ नहीं कर रही है।
इसके जवाब में सुशील कुमार मोदी ने राजद से सवाल पूछा कि क्या सृजन का निबंधन लालू प्रसाद और उसे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से संबद्ध बता कर बैंकिंग की अनुमति राबड़ी देवी के कार्यकाल में नहीं मिली ? उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी तब सृजन को भागलपुर में 24 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन और दो मंजिला मकान 30 साल के लीज पर दिया गया। उन्होंने ही सृजन के खाते में सरकारी रकम रखने का आदेश दिया था। मोदी ने कहा कि व्यापार करना किसी का पेटेंट और गुनाह नहीं है मगर उसे छुपाना, टैक्स की चोरी करना क्या अपराध नहीं है ?