उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ फिर से एक नया खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पटना में 750 करोड़ की लागत से बिहार में सबसे बड़ा माॅल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि पहचान गुप्त रखकर वे लोहे का कारोबार भी कर रहे हैं।
वे लारा एंड संस नाम के आयरन और स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के भी मालिक हैं। मोदी ने कहा कि वे जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में 2012 से काम कर रहे हैं। मोदी ने सवाल किया कि तथ्यों को आज तक छुपाया क्यांे गया है ? चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन और व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया गया ? उन्होंने कहा कि व्यापार करना कोई गुनाह नहीं है।
लेकिन इसे छुपाना गुनाह है। मोदी ने कहा कि सबसे रोचक तथ्य यह है कि जिंदल कंपनी के एजेंट के तौर पर तेजस्वी करोड़ों का व्यापार करते रहे लेकिन वैट के रिटर्न में टर्नवोवर शून्य दिखाते रहे। इसपर तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी को जांच करवाने की चुनौती दी है। तेजस्वी ने कहा कि व्यापार-कारोबार करना सिर्फ मोदी परिवार का काम है क्या ? उन्होंने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि और जांच कराइए। भटकिए मत। मेरे पास जनता की ताकत है। कोई एजेंसी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।