कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार से शुरू हो रहे एयर शो के पहले ही मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां येलहांका एयरपोर्ट पर एयरशो के लिए जारी रिहर्सल के दौरान दो सूर्यकिरण टीम के दो हॉक विमान आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा पायलट पैराशूट के ज़रिए उतरने में सफल रहे है। उन्हें स्थानीय लोगों ने वक़्त पर अस्पताल पहुंचा दिया है।

इस बीच एक बेहद मार्मिक वीडियो सामने आया है, जिसमे घायल पायलट खून से लथपथ ज़मीन में पड़े हैं और काफी घबरा हुए हैं। लेकिन वहीँ मदद के लिए पहुंचे लोग लगातार उन्हें हिम्मत न हारने कि सलाह देते हुए उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं। इससे पहले की पायलट की मदद के लिए वहां प्रशासन पहुँचता खुद लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर सूर्य किरण 7 उड़ा रहे थे और साथ में ही घायल हुए दोनों पायलट विंग कमांडर विजय सेलके और स्क्वाड्रन लीडर तेजेश्वर सिंह हैं .


 

बता दें कि ये दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए। आपस में टकराने के बाद दोनों विमानों में आग लग गई।

हादसे के बाद जारी बेंगलुरु पुलिस के बयान के मुताबिक इस हादसे में एक नागरिक घायल हुआ है। दोनों पायलटों को निकाल लिया गया है। ये दोनों विमान येलहांका न्यू टाउन एरिया के पास गिरे हैं।
सूर्यकिरण विमान की खासियत….

– फरवरी 2015 में दोबारा एयर शो में शामिल हुआ

– विमान की रफ्तार साढ़े 400 से 500 किमी. के बीच

– HAL ने तैयार किया है सूर्यकिरण विमान

– 22 मई 1996 को सूर्यकिरण टीम का गठन किया गया

– सूर्यकिरण ने श्रीलंका से सिंगापुर तक 450 शो किए

– एयरो इंडिया 2011 में सूर्यकिरण ने अंतिम उड़ान भरी थी

Adv from Sponsors