जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑपरेशन ऑलआउट चल रहा है इस सबके बाद भी पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ है. इस सब को देखते हुए आतंकी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है. संदीप दीक्षित ने कहा है कि एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति, खासकर सर्जिकल स्ट्राइक के जो इनके नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है. हमें दूसरे तरीके से सोचना होगा और मुझे नहीं लगता है कि सरकार के बस में है कि सेनाओं को सुरक्षित रख सकें.
बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए, जबकि 3 आतंकियों को मार गिराया गया. जिस बिल्डिंग में हमला हुआ था उसे रविवार रात को ही उड़ा दिया गया था, अब सोमवार सुबह से ही आर्मी वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
गौरतलब है कि रविवार तड़के हुए इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए मोहम्मद ने ली थी. देर शाम जिस इमारत में तीसरा आतंकी छिपा हुआ था, उसका ऊपरी हिस्सा उड़ा दिया गया है. इसके बाद से फायरिंग रुकी हुई थी.
Read Also: नये साल में दिल्ली के किसी रेस्टोरेंट जाने का है मन तो पहले पढ़ लें ये खबर
अभी हाल ही में भारतीय सेना के कमांडो ने पाकिस्तान को उसकी हद में घुसकर धूल चटाने का कारनामा किया था. जम्मू-कश्मीर में पुंछ सेक्टर के पास रावलकोट इलाके में कमांडो ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की और खास प्लानिंग के साथ दुश्मन सेना को परास्त किया. भारतीय सेना ने 48 घंटे के अंदर बॉर्डर वाले बदले से पाकिस्तान को जो ट्रेलर दिखाया, उससे पाकिस्तान भी सकते में आ गया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 4 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया था.