दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला सख्श जेल से रिहा हो गया है. जेल से छूटने के बाद सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया, पता नहीं ये कैसे हो गया. अचानक दिमाग में कुछ हुआ और फिर गाड़ी पर चढ़ कर मैंने खप्पड़ मार दिया.इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने सुरेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
दरअसल सुरेश का कहना है कि मुझे केजरीवाल को थप्पड़ मारने का बहुत पछतावा है. मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा हूं. किसी ने मुझे केजरीवाल को मारने के लिए नहीं कहा. पुलिस ने भी मेरे साथ बुरा बर्ताव नहीं किया, उन्होंने बस मुझे कहा कि मैंने गलत किया.
Suresh, the man who slapped Delhi CM Arvind Kejriwal during a roadshow on 4th May: I don’t know why I slapped him, I regret it. I’m not affiliated to any political party, nobody asked me to do this. Police did not misbehave with me, they only said what I did was wrong. pic.twitter.com/ewKAy69wGv
— ANI (@ANI) May 9, 2019
आपको बता दें कि सुरेश ने अरविन्द केजरीवाल को उस वक्त थप्पड़ जड़ दिया था जब वे बीते 4 मई को लोकसभा चुनाव के तहत आप उम्मीदवार को पक्ष में रैली कर रहे थे. इस घटना के बाद देश की राजनीति में हडकंप मच गया था. तमाम दलों ने इसकी निंदा करते हुए केंद्र सरकार को भी केजरीवाल की सुरक्षा में खामियों नको लेकर खरी खोटी सुनाई थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटना के बाद ट्वीट करते हुए बीजेपी पर ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.’
क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019
तो वहीं आप के सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर मोदी सरकार पकर निशाना साधा था. संजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है. केजरीवाल पर हमला एक साजिश का हिस्सा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन @ArvindKejriwal का जीवन सबसे असुरक्षित है बार बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नही। https://t.co/9rE9QNFZzq
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 4, 2019
यही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद एक प्रेस कन्फ्रेसं में हमले के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अरविन्द केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब चुनावी सभा और रैलियों या फिर रोड शो के दौरान केजरीवाल तक लोग आसानी से नहीं पहुँच सकेंगे.